Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Dec 2021 · 1 min read

तुम आ जाओ ना ..

तुम जहां कहीं भी हो ,
एक बार तो आ जाओ ना ।
आकर अपना प्यारा सा ,
मुखड़ा दिखा जाओ ना।
हमारे कान तुम्हारी मीठी ,
जादूभरी आवाज सुनने को ,
तरस रहे है।
एक बार बस एक बार कोई ,
प्यारा सा गीत सुना जाओ ना ।

Loading...