Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Dec 2021 · 1 min read

याद पुरानी बातें आईं(गीत)

याद पुरानी बातें आईं(गीत)
———————————-
अंगीठी पर हाथ तापते
ठिठुर-ठिठुर कर रहे काँपते
सरदी की जब रातें आईं
याद पुरानी बातें आईं

एक कहानी रोज सुनाई
बाबा जी ने बनी – बनाई
पूरी मगर कहाँ हो पाईं
याद पुरानी बातें आई

लकड़ी गीली ,फूँक हमारी
चूल्हा जलना कितना भारी
आग जली ,सौगातें आईं
याद पुरानी बातें आईं
——————————————-
रचयिता :रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451

Loading...