Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Dec 2021 · 1 min read

अनकही बातें

काश ऐसा होता कि
तुम मेरे मन की बातें जान पाती
उनको सुन पाती मुझे जान पाती
किन किन से नहीं कही वो अनकही बातें
तुम्हारे नाम से तुम्हारी तस्वीर से
तुम्हारे मन से तुम्हारे चेहरे से
तुम्हारे कपड़ों से तुम्हारे बालों से
तुम्हारी यादों से
काश ऐसा होता कि
ये सब भी तुमसे कह पाते
कितने वादे कि तुम को लेकर इनसे
काश ऐसा होता कि
ये सभी तुमको एहसास करा पाते
इन अनकही बातों का
बहुत कुछ कहा तुम्हारे इंतज़ार से
जलती दोपहर से ढलती शाम से
होती रात से घनघोर अंधेरे से
उगते सूर्य से बीते और आते दिनों से
तड़पते दिल से बनते अटूट विश्वास से
काश ऐसा होता की
ये अनकही बाते कही हुई हो जाती

Loading...