Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Dec 2021 · 1 min read

अनाडी

अपने हकों का करें सम्मान
मत करों पर हको का हनन.

सबसे बुरा है औरों का दमन.
आ जायेंगे, घर पर कभी समन

तालीम करनी होती नहीं आसान.
खुद से जुडा है, खुदी का सम्मान.
.
समझ समझ का खेल है.
नासमझे वो नादान,
आज तुम जिस नाव से तैरे.
उसी से गये श्मशान.

Loading...