Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Dec 2021 · 1 min read

युवा भारत

हम युवा समय के साथ चलकर स्वयं दिखायेगें
हम माँ भारती के खातिर मंगल पाण्डे बन जायेंगें

अखण्ड भारत के लिए युवा संगठन हमारा नारा है
हमको है विश्वास कि उज्जवल भविष्य हमारा है
मंगल थें युवक जिसने शोषण का प्रतिरोध किया
अत्याचार के विरुद्ध संगठित होकर विरोध किया
इनसे हम अपने जीवन में प्रखर प्रेरणा पायेंगें
हम माँ भारती के खातिर भगत सिंह बन जायेंगें

इनका जीवन देश प्रेम की सच्ची अमर कहानी है
इनके जीवन पथ पर हम सब युवा बलिदानी है
भगत के ह्रदय में देशप्रेम का बहता धारा था
इसका रौद्र रूप देखकर आक्रांता भी हारा था
देश की लिए हम भी इन्ही-सा जोश दिखायेंगें
हम माँ भारती के खातिर खुदीराम बन जायेंगें

खुदीराम ने इसी आयु में अपना शीश चढाया था
जीवन का बलिदान देकर देश को मार्ग दिखाया था
हम भी अद्भूत शौर्य का ध्वज शीर्ष तक फहरायेंगें
इनके शौर्यगाथा का बिगुल सारे संसार में बजायेंगें
हम देश में एकता और अखंडता का प्राणवायु बहायेंगें
हम माँ भारती के खातिर सुभाष चन्द्र बोस बन जायेंगें

हममें शक्तियाँ अपार और सृजन की पूर्ण क्षमताएँ है
और हमारे इंगित पर ही शासित हुई चारों दिशाएँ है
हम अपने जीवन के कर्म-पथ से गुजर रहे सेनानी है
शूल और फूल की दोनों राहें हमें जानी-पहचानी है
हम भी अपने देश की वीरगाथा जमाने को सुनायेंगें
हम माँ भारती के खातिर चंद्रशेखर आजाद बन जायेंगें

Loading...