Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Nov 2021 · 1 min read

कहां है तुम्हारा इंसाफ प्रभु ?

बोलो भगवान ! कहां है तुम्हारा इंसाफ ?
कैसे कर सकते हो तुम ऐसे शैतानों को माफ ?

जो कभी मित्र बनकर दुश्मन सा व्यवहार करें,
सामने मीठे बने और पीठ पीछे बुराइयां करें ।

पड़ोसी और रिश्तेदार ही जल जल मर जाएं,
अपनों की उन्नति उनको क्यों रास न आए ।

आज घर घर में पैदा हो रही कुसंस्कारी संतानें,
माता पिता का अपमान करें और सुनाए तानें ।

तुम तो कहते थे की जो किसी को दुख देता है ,
उसे भी उससे दुगना दुख बदले में प्राप्त होता है ।

अब यह घोर कलयुग है पाप की कोई सीमा नहीं ,
तेजी से फैल रहा काले नागों का विष धीमा नहीं ।

भोले और शरीफ इंसानों का हाल तो पूछो ही मत ,
कपटी और तेज किस्म के लोगों ने बुरी कर दी गत।

अब तुम्हें सदाएं दे यदि कोई अत्यधिक दुखी होकर ,
तुम सुनते क्यों नहीं,क्यों मदद को नही आते दौड़कर।

“जब जब धर्म की हानि होगी मैं जरूर अवतार लूंगा,
और सारे अधर्मियो / पापियों का नाश कर दूंगा ।”

यह तुम्हारे ही शब्द थे न जो तुमने गीता में कहे थे,
तुम्हारे ही भरोसे हमने अब तक सभी दर्द सहे थे ।

परंतु मेरे प्यारे प्रभु ! अब तो हद हो चुकी है गमों की,
बेताबियां बढ़ गई सुनने को आहट तुम्हारे कदमों की ।

और कितनी प्रतीक्षा करवाओगे ,कब तुम आओगे ?
मिटाकर सभी पापियों को कब इंसाफ हमसे करोगे ?

Loading...