Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Nov 2021 · 1 min read

की है निगाहे - नाज़ ने दिल पे हया की चोट

की है निगाहे – नाज़ ने दिल पे हया की चोट
ये इब्तदा की चोट है, या इन्तेहा की चोट

वो इस अदा से कर गये इज़हारे – दिल लगी
दिल पाश-पाश कर गयी लफ़्ज़े वफ़ा की चोट

महफ़िल में उनके आते ही इक नूर छा गया
लेकिन दिये को खा गयी हुस्ने ज़िया की चोट

हर लम्हा दर्दे – दिल को उन्हीं की है जुस्तजू
देके गये हैं दिल पे जो नाज़ो – अदा की चोट

सहने – चमन में कह दो न आँचल उड़ाएं वो
मजरूह कर रही है गुलों को हवा की चोट

मेरी लहद से जब भी गुज़रना , दबा के पाँव
बे – चैन कर न दे मुझे आवाज़े – पा की चोट

होंगे तुम्हारे, शह्र में आसी बहुत हरीफ़
करते हो अपने शेर से तुम जो बला को चोट
__________●___________
सरफ़राज़ अहमद आसी

Loading...