Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Oct 2021 · 1 min read

हाल मेरा गरीब

हाल मेरा गरीब (ग़ज़ल)
******************

वो बहुत खुशनसीब है,
जो हृदय के करीब है।

सामना कर सके न हम,
देखता वह अजीब है।

जिंदगी आज ख़ास है,
खुल गया ही नसीब है।

मदमस्त मंद चाल है,
नार मोहिल हबीब है,

प्यार सीरत मिला नहीं,
हाल मेरा ग़रीब है।
*****************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...