ज़मीर ज़िंदा रहे
मेरी खुदी पर चारों तरफ से
अगर हमले हों तो हुआ करें!
लेकिन किसी भी कीमत पर
मैं मैं ही रहूं आप दुआ करें!
गैरों की नज़र में उठने के लिए
खुद अपनी नज़र से मैं न गिरूं!
मेरी खूबियां पूरी खुद्दारी से
रोज नई बुलंदियां छुआ करें!
Shekhar Chandra Mitra