Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Oct 2021 · 1 min read

अपनी सदाकत के अरकान नही मरने दिए

अपनी सदाकत के अरकान नही मरने दिए
जमीन मे मिल गये अरमान नही मरने दिए

अपने अंदर के जलजलों को रवां दवां रखा
अपने ख्यालातों के तूफान नही मरने दिए

सब कुछ मार दिया हमने गर्दिश के पहलू मे
मगर तेरे खुसुसी एहसान नही मरने दिए

कितने बावफ़ा हैं हम लोग की बिछड़ के भी
बरबाद मुहब्बतों के जहान नही मरने दिए

उसकी जिद मे दर बदर हो गये हम सब लोग
हिजरत कर गये मगर मकान नही मरने दिए

मेजबानी को बखूबी निभाया है हर बार
खुद मर गये मगर मेहमान नही मरने दिए

हम हाकिम थे हम पर थी सब की जिम्मेदारी
हम खुद लड़े हमने दरबान नही मरने दिए
मारूफ आलम

Loading...