Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Oct 2021 · 1 min read

आओ एक बार फिर रावन जलाए

अन्याय और भ्रष्टाचार पैर जमा रहा
अधर्म आतंकवाद का है अँधेरा छा रहा
हो रही है विरोधी ताकतें प्रबल
जिनके आगे भगवान भी दुर्बल
आओ एक बार फिर हो जागरण
असत्य पर सत्य को दे आमन्त्रण
एक बार फिर बुराई को हराए
धर्म और सत्य को हम जिताए

गंदगी , शोषण महंगाई का रावण
आतंकवाद , बेरोजगारी दशानन
कद अपना किये हुए ऊँचा
दिन प्रतिदिन हो रहा ऊँचा
देश कहाँ है गर्त में जा रहा
न संभलने में जो है आ रहा
फिर से सुनहरा भविष्य बनाए
धर्म और सत्य को हम जिताए

हर बार जलाते बुराई का रावन
फिर भी जल न पाया है रावन
विराट स्वरूप है अधर्म का
समझ न पाये हम मर्म जिसका
अशिक्षा है उत्तरदायी इसकी
शिक्षा ही है सच्चाई जिसकी
आओ मिल कर जग को पढ़ाए
धर्म और सत्य को हम जिताए

दस प्रकार के पाप को हरता
काम , क्रोध , लोभ , मोह ,मद
मत्सर , आलस्य , हिंसा चोरी
अहंकार को नष्ट है जो करता
शक्ति साधना के बाद दसवें दिन
असत्य पर है सत्य जीतता
आओ एक बार फिर रावन जलाए
धर्म और सत्य को हम जिताए

Loading...