Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Sep 2021 · 1 min read

बृषभानु की किशोरी

1- बृषभानु की किशोरी वो नन्दलाल का कन्हैया
आँखों से मुस्कुरा के दिल पे डाका सा कर गये हैं

2- तेरे महलों बिना मांगे दया की भीख मिलती है
ये जो दुनियां है मतलबी है यही तो सीख मिलती है

3-सिवा तेरे किसे जानूँ किसे समझूं किसे मानूँ
बाकी दुनियाँ छलावा है जहाँ सब धोखा खाते हैं

M.Tiwari”Ayen”
9452184217

Loading...