Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2021 · 1 min read

स्वप्निल ऊंचाइयाँ...

तेरे मेरे बीच, ये क्या चलता है
कोई रिश्ता, बिना संबोधन ही पलता है…

परायों की तरह, जीते रहे सालों
फिर भी अजनबी, मेरे साथ- साथ चलता है…

कुछ स्वप्निल ऊंचाइयाँ, छूनी है हमें
देखते हैं दोनों में से, कौन आगे निकलता है…

बुनती रही सपनों को, आस की डोर से
बुनते- बुनते हक़ीक़त से, हर सिरा उलझता है…

क्या करना है मेरे हासिल का, हिसाब करके
ये दिल तो रोज़, उस सौदागर के हाथों बिकता है…
– ✍️ देवश्री पारीक ‘अर्पिता’
©®

Loading...