Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Sep 2021 · 1 min read

"मिर्ची"

‘मिर्ची’
?️?️

मिर्ची होती है, लाल या हरा;

स्वाद होता , तीखापन भरा;

इसको खाने से, सब है डरा;

तुम भी , चख लो इसे ज़रा;

यह सूखी हो , या हो कच्ची;

हर सब्जी में, ये डाला जाता;

बिन मिर्ची, स्वाद नही आता;

जो खाये, पानी दो चिल्लाता;

कभी- कभी, यह बिन खाये;

किसी को भी , यह लग जाये;

संकट में भी , यह काम आए।

***********************

….✍️प्रांजल
……कटिहार।

Loading...