Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Sep 2021 · 1 min read

जब से हुए मास्टर सरकारी

जब से हुए मास्टर सरकारी
दिल दिमाग रहने लगा भारी

कोविड वैक्सीन लगवाते हैं
राशन कोटेदार का बंटवाते है
निश्पक्ष चुनाव भी करवातें है
जनगणना,बालगणना लिखवाते हैं

हमारे लिए नहीं है महामारी
जबसे हुए मास्टर सरकारी।

एस एम सी की बैठक बुलाते
नारी सशक्तीकरण को जगाते
बालिका सुरक्षा अभियान में जाते
मिशन शक्ति का विडियो दिखाते

का मिली? पूछते हैं सब नर- नारी
जबसे हुए मास्टर सरकारी।

प्रेरकसाथी,बच्चों का रजिस्ट्रेशन
घर-घर पता लगाते दुरदर्शन
ऐप्स अपलोड किये कितने पर्सन
सब कुछ आनलाइन का टेंशन

यूट्यूब से लेते हैं सब जानकारी
जब से हुए मास्टर सरकारी।

काया कल्प,डीसीएफ भरते हैं
दिक्षा ऐप पर ट्रेनिंग करते हैं
एमडीएम भी रोज समझते हैं
गांव के बेरोजगार नेता से बचते हैं

और भी जानें कितनी जिम्मेदारी
जब से हुए मास्टर सरकारी।

पड़ोसी, रिश्तेदारों का दुःखी मन
बैठी पा रही है मोटा वेतन
झुनझुनवाला कहते बड़ा रकम
हे मालिक!क्या कर सकते हम

हैं बैचैन स्कूल जाने की तैयारी
जब से हुए मास्टर सरकारी।

नूर फातिमा खातून नूरी
जिला कुशीनगर

Loading...