Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Aug 2021 · 1 min read

हाइकू

निगल गया
प्रदूषण दानव
पूरा शहर ।

अवतरीत
रावण ः राम देश
देश को ठेंस ।

जल की रानी
सजावट घर की
थोड़ा सा पानी ।

प्रेम परिँदा
बनावटी प्रेम पे
रहा न जिन्‍दा ।

आँखे जवाबी
पढ़ना सीख ले
कीड़ा किताबी ।

भोलों का नहीं
बाबा भोले का छत्र​
स्वाथीॆ संसार ।

फासला कहे
सीमट जा ः शिकवा
दूरी बढ़ा ।

राग आतंकी
महाविनाश मूल
नश्त समूल ।

Loading...