Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Jul 2021 · 1 min read

नारी -चंद दोहे

ईश रचित संसार की, आर्किटैक्ट है नार
सलिला स्नेहाचार की, धरती का आधार

पाया माँ की गोद में, ममता का संसार
बडे चैन से सो गया, बचपन पाँव पसार

नारी इस संसार में , जस थैली की चाय
गर्म नीर में जब पड़े ,निज बल तभी बताय

पुरूष बनाया ईश ने, यह था प्रथम प्रयास
नारी को फिर तब रचा,जब ली कला तराश

भार्या, माँ, भगिनी,सुता , नारी रूप अनेक
लेकिन सभी हृदय बसी , ममता मूरत एक

नार जगत में थामती , संबंधों की डोर
है अनन्य हर रूप में , ज्यों बासंती भोर

संस्कृति के पर्याय हैं , नदी नार औ’ नीर
इनको पहुँचे पीर तो, बात बहुत गंभीर

माँ के जैसा ना मिला, हमदम सच्चा मीत
प्यार रहा अक्षित सदा, हार हुई या जीत

कितना भी सुन लीजिये, मधुर मदिर संगीत
अब तक गूंजें कान में , माँ के लोरी गीत
-ओम प्रकाश नौटियाल ,बडौदा ,गुजरात ,मोबा. 9427345810

Loading...