Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Jul 2021 · 3 min read

चितेरा कथाकार

चितेरा कथाकार/लघु कथा
रमेश‘आचार्य’
श्रीमान ‘क’ महानगर के लब्धप्रतिष्ठ कथाकार थे। यद्यपि वे चांदी का चम्मच लिए पैदा हुए और पश्चिमी संस्कृति से ओतप्रोत थे तथापि उनकी कलम सदा गरीबों व वंचितों के दायरे में ही घूमती थी। गरीब-गुरबे ही उनकी कहानियों का कच्चा माल थे। वे कई साहित्यिक संस्थानों के ऊंचे पदों पर शोभायमान थे और साहित्य में कम, राजनीतिक साहित्य में अधिक रस लेते थे। इस वर्ष भी उनके नए कहानी-संग्रह ‘आधी रात में भूखे बच्चे’ को सर्वश्रेष्ठ कथा-सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी। यह अलग बात थी कि अपनी पचास साला जिंदगी में उनका भूख से कभी सपने में भी आमना-सामना हुआ हो। विडंबना तो यह थी कि फिर भी पुरस्कार-वितरण समितियां उनकी कहानियों में न जाने कहां से मौलिकता की गंध ढूंढ ही लेती थी और उन्हें समकालीन श्रेष्ठ चितेरे कथाकार का दर्जा देती थी।
आज सुबह से ही श्रीमान ‘क’ बेचैन दिखाई दे रहे थे क्योकि उन्हें आज पुरस्कार- वितरण समारोह में सम्मानित किया जाना था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी देरी का कारण उनकी आधुनिका पत्नी का मेकअप था। उनकी पत्नी की भी हिन्दी साहित्य में बिलकुल रुचि न थी, लेकिन मान-सम्मान की भूख उन्हें भी उतनी ही थी, जितनी श्रीमान ‘क’ को थी।
श्रीमान ‘क’ अपने ड्राईवर से बोले-‘ आज तुम पीछे बैठो, नई कार का उद्घाटन हम करेंगे। दोनों पति-पत्नी अपनी नई फिएस्टा में धंस गए। आकाश में धुंध छाई हुई थी, लेकिन फिर भी श्रीमान ‘क’ बड़ी तेजी और उतावली में कार चला रहे थे। अचानक उनका ध्यान भंग हुआ, उनकी गाड़ी का का बाहरी शीशा किसी आदमी को बहुुत बुरी तरह लगा और वह ‘बचाओ’ कहता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। श्रीमान ‘क’ ने बहुत मुश्किल से गाड़ी को संभालते हुए ब्रेक लगाई।
ड्राईवर गाड़़ी से निकलकर घायल आदमी के पास गया तो उसे देखकर उसका दिल पसीज गया। उस आदमी के हाथ और मुॅह पर चोंटे आई थी, लेकिन वह अपनी चोटें भूल, जमीन पर बिखरे चावल अपने थैले में भर रहा था। ड्राईवर ने उससे कहा कि तुम्हें डाॅक्टर के पास ले चलते हैं। वह आदमी बोला-‘ नहीं बाबूजी, कल से मेरे दोनों बच्चों और पत्नी ने अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है। मुझे अब किसी भी तरह घर जल्दी पहुंचना है।
‘बचाव तो हो गया?’-श्रीमान ‘क’ ने पूछा
‘हां’-डाईवर बोला।
‘तो फिर इतनी देर वहां क्या कर रहे थे? पहले ही काफी देर हो चुकी है। चलो अब तुम ड्राईव करो, न जाने कहां से सुबह-सुबह मरने चले आते हैं। ड्राईविंग का सारा मजा ही किरकिरा कर दिया’-श्रीमान ‘क’ झल्लाते हुए बोले।
‘ साहब, बेचारे को बहुत चोट लगी लेकिन कुछ न बोला। वह बहुत सीधा और ईमानदार आदमी था, उसकी जगह अभी कोई और आदमी होता तो न जाने हमारे साथ क्या करता?’-ड्राईवर ने बोलते हुए पीछे देखा। श्रीमान‘ क’ आंखें बंद किए न जाने कौन-सी दुनिया में सैर कर रहे थे और उनकी पत्नी अपना मेकअप ठीक कर रही थी। ड्राईवर के सामने ही श्रीमान ‘क’ का कहानी-संग्रह ‘आधी रात में भूखे बच्चे’ ऊपर रखा हुआ था और उसका आवरण उसे मुंह चिढ़ा रहा था।
-लेखक परिचय-
संम्प्रतिः स्वतंत्र लेखन,
मोबाइलः 8799703049
ईमेल- acharyasharma2014@gmail.com
नोटः यंह रचना मौलिक है।

Loading...