Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 Jul 2021 · 5 min read

मैं भी काम करूंगी ____ कहानी

क्या जमाना आ गया है। जिधर देखो उधर समस्याएं ही समस्याएं दिखाई देती है। काम मिलता नहीं बाजार में जाओ तो महंगाई आखिर कैसे अपने घर को चलाऊं।
कुछ इसी प्रकार की चर्चा राम दरस अपनी झोपड़ी में बैठकर अपनी पत्नी गायत्री को सुना रहे थे। पति-पत्नी की इस चर्चा को उनकी बेटी करुणा बड़े गौर से सुन रही थी।
कुछ देर बाद राम दरस घर से निकल गए। गायत्री अपने काम में लग गई। बेटी करुणा उठी और मां से जाकर कहने लगी _ मां मेरे मन में एक बात आई है।
गायत्री_ बताओ बेटा क्या बात है।
करुणा _मां मैं अपनी पढ़ाई को छोड़ना चाहती हूं।
गायत्री__ क्यों बेटा ऐसी बात क्यों कर रही हो।
करुणा_ इसलिए मां आखिर में पढ़ भी लूंगी तो उससे मुझे मिलेगा क्या।
गायत्री_बेटा पढ़ाई ही तो जीवन को सजाता संवारता है। देख नहीं रही हो तुम हम नहीं पड़े तो हमें कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।मेरी बेटी तुझे पढ़ कर के बहुत कुछ करना है।
करुणा__ नहीं मां अब मैं आगे की पढ़ाई नहीं करूंगी वैसे भी मैंने बारहवीं तक की पढ़ाई कर ली है।
अब चाहती हूं कि मैं भी कोई काम करूं।
गायत्री_ बेटा इतनी सी ही पढ़ाई से कहां कोई काम मिल जाएगा।
करुणा__कुछ ना कुछ काम तो मुझे मिल ही जाएगा मां।
गायत्री_देख मैं तो यही चाहती हूं कि तू और पढ़ बाकी अभी तेरे बाबूजी आएं तब उनसे ही तू चर्चा करना कि वह क्या चाहते हैं।
कुछ देर बाद रामनरेश का घर में प्रवेश होता है।
अरे बेटा करुणा_ जरा पानी पिलाना बेटा।
लाई बाबा__
पिता की बात सुनकर करुणा उनके लिए पानी ले आई।
आज कुछ उदास लग रही हो बेटा।
नहीं नहीं पापा_ ऐसी कोई बात नहीं है।
अपने पापा से जरूर कुछ छुपा रही हो बेटा।
ऐसी तो कोई बात नहीं है बाबू जी परंतु फिर भी मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहती हूं आपकी आज्ञा हो तो कहूं।
मुस्कुराते हुए रामनरेश ने कहा हां हां कहो क्या बात है।
बाबूजी मुझे अब मुझे आगे नहीं पढ़ना है।
मैं कोई काम करना चाहती हूं।
यह कैसी बात कर रही बेटा।
अभी तेरी पढ़ाई ही कहां पूरी हुई है।
तुझे बहुत कुछ पढ़ना है बहुत कुछ पाना है।
वह तो ठीक है बाबू जी, परंतु मै पढ़ाई के अलावा भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकती हूं।
मेरा मन करता है कि मैं कहीं ना कहीं काम करूं।
देखो बेटी_ मैं नहीं चाहूंगा कि मेरी बेटी मेरे रहते हुए कहीं काम करें, और लोग _ लोग मुझे ताने मारे.।
हमें लोगों से क्या लेना वैसे भी क्या कोई लोग आकर के हमें घर में खाना देते हैं।
तुम नहीं जानती बेटी, समाज में लड़कियों के बारे में लोग किस किस तरह की बातें करते हैं।
मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी के बारे में कोई ऐसी वैसी बातें करें कि देखो बाप ने अपनी बेटी को ही अपने स्वार्थ के पीछे पढ़ाई रुकवा कर के काम पर लगा दिया।
कहने दो बाबू, कहने वाले कहते रहेंगे मैं तो कल से काम की तलाश में निकल लूंगी, और निश्चित ही कोई काम करूंगी।
ठीक है बेटा अगर तुम्हारी यही इच्छा है तुम्हारी मां से तो पूछ लेती।
पूछ लिया बाबू मां ने तो आपसे ही पूछने की कहा है कि तेरे बाबूजी जैसा कहें वैसा कर लेना।
जब मां और पिता दोनों की सहमति बन गई तो, करुणा की तो मानो मन की मुराद पूरी हो गई। वह अगले दिन काम की तलाश में शहर में निकल गई।
चार छ जगह उसने अपनी पसंद के काम को तलाशा और अंत में _एक कपड़ा मिल के मैनेजर से जाकर अपने काम की जिज्ञासा प्रकट की।
मिल मैनेजर सुरेश भले किस्म के प्राणी थे ,उन्होंने करुणा की गुजारिश को स्वीकार कर लिया और अपने ऑफिस में उन्हें लिखा पढ़ी का काम सौंप दिया।
करुणा की तो मानो मन की मुराद पूरी हो गई,
करुणा अपने ऑफिस के काम को ठीक उसी प्रकार से संभालने लगी जैसे वह आफिस नहीं स्वयं का घर हो।
देखते ही देखते उसकी कार्य पद्धति से वह दुकान ऐसी चलने लगी कि शहर की प्रतिष्ठित दुकानों में से एक बन गई।
दुकान मालिक सुरेश ने करुणा की इस मेहनत लगन को भांपकर अपने स्थान पर उसे उसका मैनेजर नियुक्त कर दिया ।
इधर गायत्री और रामनरेश भी अपनी बेटी के इस कार्य से प्रसन्न थे।
कुछ ही दिनों बाद करुणा की पहचान ,करुणा का नाम शहर के कोने कोने में प्रसिद्ध हो गया ।और अब करुणा के पास अच्छे-अच्छे कारखानों से अच्छे-अच्छे ऑफिसों से कार्य करने के प्रस्ताव आने लगे।
परंतु करुणा ने उस ऑफिस और उसके मालिक सुरेश का साथ नहीं छोड़ा और एक दिन पूरे शहर में उस दुकान को एक नंबर की स्थिति पर ला खड़ा कर दिया।
यह मेहनत का ही परिणाम था कि गरीबी में अपना जीवन यापन करने वाला रामनरेश धीरे-धीरे अपनी आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ने लगा। आज उसे फक्र था कि मेरी बेटी ने अपने कर्म के बल पर ,अपनी मेहनत के बल पर मेरे घर की दशा बदल दी है।
करुणा भी प्रसन्न रहने लगी और उसे उसकी मेहनत का लगातार फल मिलता रहा।
मेहनत कहां व्यर्थ जाती है परिश्रम कभी असफल नहीं होता है।
धीरे-धीरे करुणा ने स्वयं का एक बंगला खरीद लिया और अपने माता-पिता को बड़े प्रेम से उसी बंगले में रखने लगी।
रामनरेश एक दिन अपनी पत्नी से कहने लगे गायत्री हम कितना सोचते थे- कि हमारे बेटा नहीं हैं, क्या होगा देखो न हमारी बेटी करुणा ने हमें कहां से कहां पहुंचा दिया।
वास्तव में बेटा हो या बेटी अगर संस्कार सही है तो किसी भी परिवार का विकास हो सकता है।
आज हमारी बेटी ने जो काम किया है बहुत ही अच्छा काम किया है।
रामनरेश का पूरा परिवार सुख शांति से जीवन यापन करने लगा ।
एक दिन मां ने कहा बेटा क्यों ना तेरा विवाह कर दिया जाए।
जैसा आप चाहें, रामनरेश गायत्री ने एक अच्छे से परिवार में करुणा का विवाह कर दिया।
इसे भाग्य कहिए या समय, रामनरेश को दामाद भी ऐसा मिला जो दिन रात अपने सास ससुर की सेवा बेटे की तरह करता रहा।
इस प्रकार से दोनों परिवार प्रसन्न रहने लगे।
**कहानी के पात्र एवं संपूर्ण घटनाक्रम काल्पनिक है**
राजेश व्यास अनुनय

4 Likes · 4 Comments · 431 Views

You may also like these posts

मेरे हमसफर
मेरे हमसफर
MEENU SHARMA
हार से भी जीत जाना सीख ले।
हार से भी जीत जाना सीख ले।
सत्य कुमार प्रेमी
पूरे शहर का सबसे समझदार इंसान नादान बन जाता है,
पूरे शहर का सबसे समझदार इंसान नादान बन जाता है,
Rajesh Kumar Arjun
बहुत खूबसूरत सुबह हो गई है।
बहुत खूबसूरत सुबह हो गई है।
surenderpal vaidya
पावन भारत भूमि
पावन भारत भूमि
Dr. P.C. Bisen
#अभी सवेरा दूर बहुत
#अभी सवेरा दूर बहुत
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
*किताब*
*किताब*
Dushyant Kumar
लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।
लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।
Dhananjay Kumar
खुली आबादी से कोई अपना लेना चाहती हूं मुझ में भी दर्द है उसक
खुली आबादी से कोई अपना लेना चाहती हूं मुझ में भी दर्द है उसक
Aisha mohan
मन की सूनी दीवारों पर,
मन की सूनी दीवारों पर,
हिमांशु Kulshrestha
असल सूँ साबको
असल सूँ साबको
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
हे देवाधिदेव गजानन
हे देवाधिदेव गजानन
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं, बल्कि काबिलियत से चमकते है ।
चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं, बल्कि काबिलियत से चमकते है ।
Ranjeet kumar patre
"औरत "
Dr. Kishan tandon kranti
तुमने जबसे है मेरा साथ छोड़ा,
तुमने जबसे है मेरा साथ छोड़ा,
आलोक पांडेय
काफी हाउस
काफी हाउस
sushil sarna
याद आती हैं मां
याद आती हैं मां
Neeraj Agarwal
पद्म
पद्म
Uttirna Dhar
बह्र ## 2122 2122 2122 212 फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन काफिया ## आ रदीफ़ ## कुछ और है
बह्र ## 2122 2122 2122 212 फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन काफिया ## आ रदीफ़ ## कुछ और है
Neelam Sharma
निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वितीय वार्षिकोत्सव में रूपेश को विश्वभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया
निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वितीय वार्षिकोत्सव में रूपेश को विश्वभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया
रुपेश कुमार
नारी
नारी
Shyam Sundar Subramanian
कभी भी भावना में बहकर अपनी निजी बातें और कमजोरी किसी के समक्
कभी भी भावना में बहकर अपनी निजी बातें और कमजोरी किसी के समक्
Paras Nath Jha
वो पेड़ को पकड़ कर जब डाली को मोड़ेगा
वो पेड़ को पकड़ कर जब डाली को मोड़ेगा
Keshav kishor Kumar
* कुछ ख्वाब सलौने*
* कुछ ख्वाब सलौने*
Vaishaligoel
पार्थगाथा
पार्थगाथा
Vivek saswat Shukla
रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
Swami Ganganiya
You do NOT need to take big risks to be successful.
You do NOT need to take big risks to be successful.
पूर्वार्थ
स्त्रियाँ
स्त्रियाँ
Shweta Soni
फ़लसफ़ा है जिंदगी का मुस्कुराते जाना।
फ़लसफ़ा है जिंदगी का मुस्कुराते जाना।
Manisha Manjari
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
Dr fauzia Naseem shad
Loading...