Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jun 2021 · 1 min read

दो सांसें

लोभ मद से ग्रसित होकर
बहुत दूर तक
बड़े बड़े कई घर
मैने बना लिये ।

दिन रात मेहनत करके
जरूरत नही थी जितनी
उससे कहीं ज्यादा पैसे
मैने बना लिये ।

लाखों करोड़ो रूपये
नित दान करके
दुनिया भर के पुण्य भी
मैने कमा लिये ।

मिली नही फिर भी कभी
दो सांसें चैन की
गीता के न जाने कितने पाठ
मैने करवा लिये ।।

राज विग 26.06.2021

Loading...