Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2021 · 1 min read

पिता

पिता नाम है
त्याग का
बलिदान का
ख़ाली पेट बैठे हुए
इक भोले इन्सान का ।

पिता नाम है
भविष्य का
ख्वाहिश का
बच्चों के सपने को पूरा
करने की चाहत का ।

पिता नाम है
रोटी – कपड़े का
मान मकान सम्मान का
बिखरे आपस में मिल जाएं,
जोड़कर रखे हुए परिवार का ।

पिता नाम है
मीठी मिठाई का
कड़वी सच्चाई का
सारे कष्टों को ख़ुद झेलकर
सहते हुए हंसने – हंसाने का ।

Loading...