Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jun 2021 · 1 min read

मेरा हिसाब कर दे

ए जिंदगी चल आज मेरा हिसाब कर दे
कितना कमाया और गवाया कितना
तैयार तू आज सारे कागजात कर दे

ले आ एक तराजू तोल दोनों पलडो में
कुछ वजन तू रख कुछ वजन मैं रखु

ये खुशी ये महोब्बत गिरेगी तेरे पलड़े में
ये आँसु ये फरियाद गिरेंगे मेरे पलड़े में

इंसान हल्का सा रोया माँ की ममता देदी
जरा सा गिरने पर पिता की उँगली देदी

ये हवा ये खूबसूरत फ़िजा तेरे पलड़े में
ये अफवाह ये हुल्लड़ सब मेरे पलड़े में

लगते ही प्यास पानी का प्याला दे दिया
लगते ही भूख अन्न का निवाला दे दिया

ये लहलहाते खेत ये कुआँ तेरे पलड़े में
ये नफरत ये जहरीला धुआँ मेरे पलड़े में

हर बार तेरा तरफ़दार रहा ये तराजू
हिसाब की अब मुझे नहीं कोई आरजू
बना रहे संतुलन इन दोनों पलड़े का
बस यही है अब मेरी आखरी आरज़ू

आओं हम सब करें इस धरती से प्रीती
दिलों में बना ले इसकी एक आकृति
ये दुनिया अगर मोहब्बत से न जीती
तो सिकंदर तूने भी इसे बेकार ही जीती
Happy world environment day

Loading...