Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 May 2021 · 1 min read

"पानी बरसा"

पानी बरसा रिमझिम रिमझिम
क्यों बैठे हो? गुमसुम-गुमसुम
बहते पानी की धारा को
यहां वहां हम मोड़ेगे
कागज की इक नाव बनाकर
बीच धार में छोड़ेंगे
और उसी के पीछे पीछे
दूर-दूर तक दौड़ेगे
आभी जाओ घर के बाहर
भीगे हम हम भीगे तुम तुम
पानी बरसा रिमझिम रिमझिम
क्यों बैठे हो? गुमसुम गुमसुम
====================

Loading...