Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2021 · 1 min read

सुख की बरसात

इक रोज सुना मैंने धरती को बोल रही थी आसमान से
थकी हुई नजरों से धरणी देख रही थी मीत को अपने

बोली सुख की ऐसी बारिश कर दो अबकी साजन तुम
मेरी संतान के सब दुख हर लो बात मान लो मेरी तुम

कितने कितने दिन हैं बीते सहा नहीं जाता अब मुझसे
त्राहि त्राहि जो चहुँओर है सुना नहीं जाता अब मुझसे

अमन चैन की बारिश करके मुस्कान मेरी लौटा दो तुम
अपनी संतान को सेहत का आशीष दान में दे दो तुम

बड़ी देर तक सुनकर नभ ने हँसकर बोला वसुंधरा से
अब बरसात के साथ ही सजनी सुख लौटेगा वादे से

हरियाली की चूनर ओढ़े तू, सोलह जब श्रृंगार करेगी
संतान को अपने सुखी देखकर मन से तू खिल जाएगी

डॉ सुकृति घोष
ग्वालियर, मध्यप्रदेश

Loading...