Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2021 · 2 min read

बंगाल चुनाव 2021

प. बंगाल में केन्द्र की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!

ये विपक्षियों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।

दीदी_जिओ_दीदी

यह देश में बंगाल या अन्य राज्यो की जीत नहीं ये जीत
बंगाल की जीत, नफरत की राजनीति की हार है ।

◆ यह जीत न सिर्फ ममता बनर्जी जी की जीत है बल्कि हर उस भारतीय की जीत है जो देश में धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों पर अग्रसर होकर देश की चहुमुंखी विकास करना चाहते हैं ।

◆ यह जीत हर उस व्यक्ति की जीत है जिन्हें अच्छे दिन की आशा दिखाकर सबसे बुरे दिन की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया है ।

◆ यह जीत हर उस बेरोजगार युवा की जीत है जिन्हें रोजगार का झांसा देकर पकौड़ा तलने पर मजबूर कर दिया गया ।

◆ यह जीत हर उस गरीब की जीत है जिन्हें पन्द्रह लाख रुपया का लालच दिखाकर जन धन का खाता तो खुलवा लिया गया किन्तु आज तक पन्द्रह रुपया का बोहनी तक भी नहीं किया गया है ।

◆ यह जीत हर उस भारतीय की जीत है जिन्हें बताया गया था कि देश को कभी बिकने नहीं दूंगा, जबकि देश बिक भी रहा है और चंद लोग खरीद भी रहे हैं ।
नोटबंदी, GST, लॉकडाउन, पाल घर, दिल्ली, यू पी, व पूरे भारत के दबे कुचले मॉब लॉन्चिंग हुए लोगो, हाथरस की बेटी,बाबरी मस्जिद,नजीब, डॉ काफिल, CAA,NRC, दिल्ली दंगा पीड़ित, किसानों,प्रवासी मजदूरों,ऑक्सिजन, कश्मीर के मजलूमों, दलाल मीडिया के द्वारा देश में नफरत फैलने, देश बेचने, पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने, जल रही चिताओं को लाइन में लगाने और भारत की जनता की जीत है
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे
ममता बनर्जी जी के साथ -साथ बंगाल के सभी सम्मानित जनता को बहुत- बहुत बधाई

#किसानपुत्री_शोभा_यादव

Loading...