Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Apr 2021 · 1 min read

चंद एहसासात

चंद सांसों की क़ीमत ज़माना मांगता है ,
मुझसे ज़िंदा रहने का हक़ ज़माना मांगता है ,

ज़िंदगी में जो मंजर कभी देखा ना था देख रहा हूं ,
लगता है अब इंसानियत भी बिकने लगी है ,

नाते रिश्त़े सब बेकार से लगते हैं ,
वक़्त की मार से रसूख़दार ख़ास लगते हैं ,

चारागर की तलाश में भटकता फिर रहा हूं ,
शायद मेरी औक़ात इलाज खरीदने की नहीं है ,

Loading...