Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Apr 2021 · 1 min read

जो तू आ जाता एक बार

दिल में है बस तेरा ही प्यार
तू आएगा कभी है ये इंतजार
मिल जाती इस दिल को राहत
जो तू आ जाता एक बार।।

सपने सजाए है बहुत
दिल में बसाए है बहुत
जुड़ जाते दिल के तार
जो तू आ जाता एक बार।।

राह तक रही तेरी ये आंखे
अब तो आओ जल्दी से यार
देख लेती तुझे भी ये आंखें
जो तू आ जाता एक बार।।

याद में तेरी है नम ये आंखें
करती रहती है तेरा इंतजार
नमी इनकी भी कम हो जाती
जो तू आ जाता एक बार।।

ढूंढता रहता हूं फिज़ाओं में
किसी का तो है मुझे इंतजार
खत्म हो जाता ये इंतज़ार
जो तू आ जाता एक बार।।

तेरे बारे में सोचता हूं जब मैं
पतझड़ में भी आती है बहार
दिल को भी सुकूं मिल जाता
जो तू आ जाता एक बार।।

मुरझाए फूल भी खिल जायेंगे
छुओगे जब तुम उनको बार बार
मेरे दिल में आस जग जाती
जो तू आ जाता एक बार।।

Loading...