Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Apr 2021 · 2 min read

समय का पहिया

यह समय का पहिया है जो रुकता नहीं चलता ही जाएगा
है वक्त बुरा, ठहरेगा नहीं यह भी निकलजाएगा
फिर अच्छा समय भी आएगा
अपनी गलतियों की सजा जो काटनी तो होगी
ना की कद्र उस खुली हवा की जिसे तुम ने दूषित किया
आज वह हवा भी तेरी कदर ही भूल गया
आज हर कोई खुली हवा में सांस लेने को तरस रहा
तो आज हर कोई अपनों से मिलने को तरस रहा
कोई मर रहा है तो कोई ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा
हर कोई अपनी गलती की सजा है भुगत रहा
यह कैसा समय दिखा रहा है समय
कि हर जगह कोरोनावायरस का डर है छा रहा
है बुरा समय निकल ही जाएगा
यह समय का पहिया है रुकता नहीं चलता ही जाएगा
क्यों इस समय में क्यों चिंता क्यों फिक्र है कर रहा
क्यों खौफ क्यों डर है लग रहा
हां यह चल रहा है बुरा समय यह भी निकल जाएगा
समय का पहिया है रुकता नहीं चलता ही जाएगा
बस तू रख धैर्य कर खुद पर भरोसा कर प्रभु से प्रार्थना
रख खुद को मजबूत दूर रख अपने मन के भय को
रख विवेक समझदारी
यह कोरोना का समय भी निकल जाएगा
समय का पहिया है रुकता नहीं चलता ही जाएगा
बस अब रखनी है कुछ समझदारी रखना है खुद को घर में कैद
रखना 2 गज की दूरी करना खुद को सैनिटाइज
हर वक्त धोना हाथ बस मुंह पर रखना हमेशा मास्क
यह चेहरे पर मास्क बन गया है नकाब
बुरे समय का नकाब कभी ना कभी निकल ही जाएगा
यह बुरा समय भी निकल ही जाएगा
समय का पहिया है रुकता नहीं चलता ही जाएगा
जैसे घने अंधेरे के बाद दिन का उजाला छाएगा
यह बुरा समय कोरोना भी एक फिसलती रेत की तरह फिसलता ही जाएगा
यह बुरा समय है अच्छा समय भी आएगा यह बुरा वक्त भी निकल ही जाएगा
यह समय का पहिया है रुकता नहीं चलता ही जाएगा

Loading...