Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Feb 2021 · 1 min read

मेरी प्यास का दरिया

मेरी प्यास का दरिया
सूखता ही नहीं
आसमान बरसता रहता है
और यह लबालब
गले तक भरता रहता है
सावन सूख भी जाये
पर यह नहीं सूखता है
बादल न भी बरसें
पर यह नहीं रूठता है
धरती की मिट्टी भी
चटक जाये
पर यह नहीं भटकता है
हरियाली भी इससे
मुंह मोड़ ले पर
यह विचलित या क्रोधित कदापि नहीं होता है
तन खाली हो तो
मन भरा होता है
तृप्त होता है
यह किनारों को कभी
एक सूखे मरुस्थल सा
दिखे तो
यह उनके दिलों में पलता
भ्रम है
उसकी बाहरी परत हटा दो
तो वह भीतर की
सम्पूर्ण परतों में
जलमय
दरिया के हिलोर के शोर सा
मग्न
जल की लहरों की
तरंगों संग
तरता ही दिखता है।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...