Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Feb 2021 · 1 min read

गर देश में मेरे रहने होगा

गर देश में मेरे रहना होगा
वंदे मातरम, कहना होगा
वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

कृष्ण बंसी के सुरों संग
तुझको भी बहना होगा
वन्दे मातरम कहना होगा……..

कैद करके अंधेरों को
जुगनू देश का गहना होगा
वन्दे मातरम कहना होगा………

उजियारे के साधन बन
अंधेरे को सहना होगा
वन्दे मातरम कहना होगा…….

भगत बिसम्मिल कहें यही
धर्म दीवार को ढहना होगा
वन्दे मातरम कहना होगा……

अशोक सपड़ा हमदर्द की क़लम से

Loading...