Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2021 · 1 min read

।।कल जो देखा था तुझे।।

कल जो देखा था तुझे,
शायद तुम वही हो या नही।
पता ना कोई ठिकाना रहा,
ढूढता था मै तुझे पर तू मिली नही ।।
एक लम्हा तुझे देख लू तो जरा,
तू शायद वही हो या बदल गयी हो।
ढूढता हू मै तुझे इसलिए ,
कि तुम बिगड गयी या संभल गयी हो।।
हर सफर मे जी चाहता था देखने को,
मगर जमाना लगा ढुढने मे मुझे
बस तेरी आसुओ से भीगी राहो पर,
ढूढता रहा तुझे, ढूढता रहा तुझे, ढुढता रहा तुझे ।।।।

कवि – मंजेश पटेल ,9696845616

Loading...