Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jan 2021 · 1 min read

अभिव्यक्ति

भावनायें जब खटखटाती हैं
मेरे मन के द्वार,
अल्फाजो में बह उठते हैं
दिल के जज्बात ,
कलम चल पड़ती है पन्नों पर
करने ,भावों का श्रृंगार ।
लेखन के दुनिया की मै ,
नन्ही सी एक ज्योति हूँ ।
मिल जाये जो स्नेह आपका ,
मै भी रच दूँ नया इतिहास। ।
पल्लवी रानी??
पूर्णतः मौलिक स्वरचित
कल्याण (महाराष्ट्र)
तिथि- 14 जनवरी 2021

Loading...