Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jan 2021 · 1 min read

ये कैसे मोड़ पर अब आ गया हूँ मैं

1222 +1222 +1222
यक़ीं मुश्किल है, उनको पा गया हूँ मैं
ये कैसे मोड़ पर अब आ गया हूँ मैं

खुमारी इश्क़ की जाये नहीं दिल से
कि अपने आप से घबरा गया हूँ मैं

धड़कता है उन्हीं का नाम लेके क्यों
संभल ऐ दिल कि धोका खा गया हूँ मैं

महाभारत सी कोई जंग है भीतर
ग़ज़ब ये कश्मकश! उकता गया हूँ मैं

ग़ज़ल कहते हुए टूटा भरम मेरा
लगा ग़ालिब को कुछ-कुछ पा गया हूँ मैं

Loading...