Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jan 2021 · 1 min read

कोरोना महामारी

सबकुछ अच्छा चल रहा था, तब अचानक वो आ गया !!
जब तक दुनिया समझे उसको, सारी दुनिया में वो छा गया !!

सबने कोशिश की रोकने की उसको
वो अदृश्य था नहीं रुका और
देखते ही देखते हर जगह फैल गया !!
और नई सदी में पहली बार
मानव जाति का अस्तित्व खतरे में आ गया !!

हमने उसको कोरोना नाम दिया, जो बीमारी नहीं महामारी थी !!
वो सबपर भारी थी, सबसे ज़्यादा तो उससे महाशक्तियां हारी थी!!

बहुत से लोग कोरोना का शिकार हो गए
कुछ तो दुनिया को ही अलविदा कह गए !!
मास्क पहनना और दो गज की दूरी
सभी विशेषज्ञ और डाक्टर यही कह रहे !!

दुनिया के जीने की उसने शैली ही बदल डाली !!
आधे से ज़्यादा दुनिया लॉकडाउन कर डाली !!

ज्यों ज्यों जग में इस संक्रमण से बचने की जागरूकता बढ़ गई
कोरॉना संक्रमण की दर भी अब धीरे धीरे कम हो गई !!
टीका बना कर वैज्ञानिकों ने इसे रोकने की ढूंढ ली है युक्ति
उम्मीद है जल्द मानव जाति को, इस महामारी से मिलेगी मुक्ति !!

सुरेन्द्र शर्मा
कोटखाई, शिमला

Loading...