Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Nov 2020 · 1 min read

है सूर्य देव - है सूर्य देव

हे सूर्य देव
हे सूर्य देव
दिनकर, भानु
हे दिनेश
ऊर्जा निर्झर
तुम प्रकाश स्त्रोत ।

जीवन दाता
तुम प्राण स्त्रोत
हर प्राणी के
तुम दीप जोत
ना कोई रोक
ना कोई भेद
सभी को देते
एक समान तेज़ ।

पूरब को देते
प्रथम किरण
पश्चिम में होती
अस्त किरण
नियत समय
नियत वेग
ना जल्दी
ना कोई अबेर ।

सात रंग की
प्रकाश किरण
जीवन को
करती रंग विरंग
अधंकार को
करती निस्तेज ।

है सूर्य देव
है सूर्य देव….

जाति मिटा दो
धर्म मिटा दो
हर नफ़रत को
जलाकर राख बना दो
इसमें सक्षम है
तुम्हारा तेज़ ।

हे सूर्य देव
हे सूर्य देव…..

Loading...