मस्ती
मस्ती
*****
मधुवन में
उन्मुक्त भाव से
नृत्य करती गोपियाँ
कृष्ण-ग्वालों के संग,
मस्ती ऐसी कि सब
हो रहे दंग।
उस पर शरद पूर्णिमा के
चाँद की बिखरी किरणों ने
भर दिया आनंद,
सब मस्ती में झूम रहे
निखर आया खुशियों का रंग।
◆ सुधीर श्रीवास्तव