Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Oct 2020 · 1 min read

गाँधी जी पर गीत

आँधियाँ बापू सच की चलाई जहाँ
झूठ की ही हवा का वहाँ वास है
थी बहाई अहिंसा की गंगा यहाँ
फिर जगी क्यों हुई खून की प्यास है
ज़िन्दगी ये नहीं आ रही रास है

बापू तुम लड़ लिये ढाल तलवार बिन
काम चलता नहीं आज हथियार बिन
प्रेम का अब नहीं सजता बाज़ार है
हर तरफ नफरतों का ही व्यापार है
जो मिटा दे अँधेरा दिलों पर घिरा
ऐसी फिर रोशनी की बड़ी आस है
ज़िन्दगी ये नहीं आ रही रास है

धर्म का मार्ग हमको दिखाया सदा
बोल, सुन, कर बुरा मत सिखाया सदा
हम जयंती मनाते तुम्हारी रहे
सीख लेकिन भुलाते तुम्हारी रहे
रूप नेताओं का भी है बदला हुआ
नीतियों पर तुम्हारी न विश्वास है
ज़िन्दगी ये नहीं आ रही रास है

चाहिए फिर हमें शास्त्री या तिलक
तोड़ दे जो ये फैले हुये सब मिथक
लाजपत बोस आज़ाद से वीर हों
पास जिनके वतन प्रेम के तीर हों
जो मरे या जिये बस वतन के लिये
ऐसा गांधी न अब देश के पास है
ज़िन्दगी ये नहीं आ रही रास है

06-10-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...