Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2020 · 1 min read

【●【मानव पर विकट संकट】●】

संकट तुझ पर विकट आ गया है,
मानव तेरा अंत निकट आ गया है।

भर गया अब,तेरे पाप का घड़ा
पानी सर से अब ऊपर चढ़ा।

बादल आख़िरी साँसों का तुझ पर छा गया है
मानव तेरा अंत निकट आ गया है।

कर लिया तूने बहुत पाप का महंगा व्यापार
यमदूत तेरा पता अब पा गया है।
मानव तेरा अंत अब निकट आ गया है।

बहुत दिया वरदान तुझे अब जाना है शमसान तुझे,
तेरी जीवनगाथा का परिणाम पत्र आ गया है।
मानव तेरा अंत निकट आ गया है।

खूब किया अधर्म तूने खूब किया अन्याय
बन्द होने को है तेरे अब कुकर्मों का अध्याय

यम को तेरे काले चिट्ठों का मसला समझ आ गया है।
मानव तेरा अंत निकट आ गया है।

Loading...