Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Jul 2020 · 1 min read

जिंदा है, तो जिंदा रख ।

जिंदा है, तो जिंदा रख ।
खुद को यूँ, सहज फिदा रख ।।

तू मालिक का, बन्दा है l
खुद, सहज सही बन्दा रख ll

पास भले, चंद चंद है l
चन्द में, सहज चन्दा रख ll

जहर, हवा साथ बहे है l
संभाल कर, परिंदा रख ll

खुद साथ लिए, रंदा रख l
विषय प्यास ना फंदा रख ll

अरविन्द व्यास “प्यास”

Loading...