Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jul 2020 · 3 min read

मैं अपनी राय से परेशान था

हर एक की किसी वस्तु, व्यक्ति,परिस्थिति, घटना के बारे में एक खास राय होती है।

कभी कभी हम उसे जाहिर नहीं करना चाहते ।

और कभी कभी हमारी सोच ही अधपकी सी होती है, इसलिए हम चुप रह जाते है,या फिर इससे उलट कुछ ज्यादा ही मुखर हो जाते हैं।

मेरा किस्सा कुछ यूं है कि मेरे दिमाग में “राय” तब से बनती जा रही है जब मुझे इस शब्द के अर्थ का भी पता नहीं था।

बचपन में दिमाग स्पॉन्ज की तरह होता है, जो भी देखता है और सुनता है उसे सोंख़ लेता है।

और अपनी सीमित जानकारी के दायरे में राय भी बनाना शुरू कर देता है।

मसलन,

निकर पहने नंगे बदन आंगन मे खेल रहा था कि दादी को किसी को कहते सुना,

“फलाने की नई दुल्हन को देखा क्या, एक दम तांबे जैसा रंग है, लड़का तो गोरा चिट्टा है, सुना है मायके से बहुत दहेज लेकर आई है”

मुझको ज्यादा तो समझ में नहीं आया पर ये बात दिमाग में कहीं घर कर गई।

इसका असर ये हुआ कि कुछ दिन बाद चचेरे फूफाजी जो सांवले रंग के थे जब हमारे घर आये तो उनके बुलाने पर भी मैं उनकी गोद में नहीं बैठा।

मेरी दादी उनके स्वागत सत्कार में बिछी जा रही थी।

पर मैं अपनी राय पर कायम रहा!!!

ये अलग बात है कि जब उन्होंने मेरे लिए बाजार से टॉफियाँ मंगवाई तब जाकर मेरा दिल पसीजा।

पर अब एक नई सोच ने जन्म ले लिया था कि फूफा तो काला भी चलेगा पर बहु गोरी होनी चाहिए।

ये राय काफी दिनों तक दिमाग में टिकी रही और मैंने अपनी एक रंगभेद की नीति भी बना ली थी।

मसला तब खड़ा हुआ, जब दादी को काफी दिनों बाद,उसी दुल्हन का जिक्र करते सुना, वो पड़ोसन को कह रही थी

“सुना है फलाने की बहू स्वभाव की बड़ी अच्छी है, सास ससुर की बहुत सेवा करती है। सच में बहन रंग रूप में क्या रखा है, असल तो संस्कार और गुण ही होते हैं”

मेरा कच्चा दिमाग फिर परेशान हो गया।

फिर एक पड़ोस के दादाजी जी जो दिखने में तो गोरे थे , हम बच्चों को एक दिन बिना बात के ही डांट दिया।

उसके बाद धीरे धीरे मैंने रंग के आधार पर अच्छा बुरा तय करने की अपनी नीति में थोड़ी थोड़ी ढील देनी शुरू कर दी।

एक बार मैं पिताजी के साथ दीदी के ससुराल गया। जाते वक्त मां ने उनको हिदायत दी कि वहां कुछ खा मत लेना। हम लड़की वाले हैं।
ये तो बच्चा है पर आप मत खाना।

खैर, पिताजी ने वहां खाना तो नहीं खाया, दो बार चाय जरूर पी और हर बार चाय पीकर दीदी के हाथ में एक रुपये का सिक्का रख देते।

एक दिन पिताजी को दुकान पर चाय पीते देखा। पिताजी ने चाय पीकर चायवाले दुकानदार को पैसे दिए। तो पता नहीं क्यों दीदी का चेहरा नजरों में घूम गया।

क्या दीदी इतनी परायी हो गयी थी?

ऐसे ही स्कूल से लौटते वक्त मैंने अपने दोस्त जो इसी चायवाले चाचा का बेटा था, के घर कुछ खा लिया, माँ को जब ये बात पता चली तो उन्होंने खूब डांटा।

तब नन्हे दिमाग मे एक राय बनी कि उनकी दुकान पर चाय पीने में कोई हर्ज नहीं है, बस उनके घर पर खाना नहीं है!!

इसी तरह सोचों ने खाली दिमाग में धीरे धीरे अपना घर बनाना शुरू कर दिया।

निरीह और सीधी-साधी सोचें तो शांति से रहती थी।

पर कुछ तेज सोचों ने तो एक दूसरे से लड़ना भी शुरू कर दिया, प्रश्न फेंकते हुए ।

जो एक दूसरे पर भारी पड़ी वो टिकी रहीं।

फिर यूँ भी हुआ कि कुछ सोचें आपस में मिली तो कई नन्ही नन्ही सोचों ने जन्म ले लिया।

बचपन में इन से परेशानी तो बहुत थी, पर अपने दिमाग का क्या करता मैं?

कहीं फेंक भी तो नही सकता था?

ये प्रक्रिया आज भी चल रही है इस सिरफिरे दिमाग में।

यदि आप इन सब से बचे हुए हैं तो आप भाग्यशाली हैं।

दादी तो बचपन मे बोलती भी थी पता नही कर्मजले के दिमाग में क्या क्या चलता रहता है।

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 394 Views
Books from Umesh Kumar Sharma
View all

You may also like these posts

जाने क्या छुटा रहा मुझसे
जाने क्या छुटा रहा मुझसे
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
टूटकर बिखरना हमें नहीं आता,
टूटकर बिखरना हमें नहीं आता,
Sunil Maheshwari
चुलबुल चानी - कहानी
चुलबुल चानी - कहानी
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
खुद से जंग जीतना है ।
खुद से जंग जीतना है ।
Ashwini sharma
रख अपने वास्ते
रख अपने वास्ते
Chitra Bisht
श्याम जी
श्याम जी
Sukeshini Budhawne
अपार ज्ञान का समंदर है
अपार ज्ञान का समंदर है "शंकर"
Praveen Sain
सिंदूर विवाह का प्रतीक हो सकता है
सिंदूर विवाह का प्रतीक हो सकता है
पूर्वार्थ
दीपोत्सव
दीपोत्सव
Bodhisatva kastooriya
*** बिंदु और परिधि....!!! ***
*** बिंदु और परिधि....!!! ***
VEDANTA PATEL
********* प्रेम मुक्तक *********
********* प्रेम मुक्तक *********
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मां की रोटी
मां की रोटी
R D Jangra
पाँच हाइकु
पाँच हाइकु
अरविन्द व्यास
पथ प्रदर्शक पिता
पथ प्रदर्शक पिता
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
2957.*पूर्णिका*
2957.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
कुंडलिनी छंद
कुंडलिनी छंद
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
👌
👌
*प्रणय*
गुमनाम ज़िन्दगी
गुमनाम ज़िन्दगी
Santosh Shrivastava
धैर्य
धैर्य
Sanjay ' शून्य'
- तेरे मेरे दरमियान कुछ अधूरा सा है -
- तेरे मेरे दरमियान कुछ अधूरा सा है -
bharat gehlot
धनुष वर्ण पिरामिड
धनुष वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को (गीत)
फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को (गीत)
Ravi Prakash
गज़ल
गज़ल
करन ''केसरा''
एक दिया बुझा करके तुम दूसरा दिया जला बेठे
एक दिया बुझा करके तुम दूसरा दिया जला बेठे
डॉ. दीपक बवेजा
मतदान
मतदान
Aruna Dogra Sharma
बेवजह की नजदीकियों से पहले बहुत दूर हो जाना चाहिए,
बेवजह की नजदीकियों से पहले बहुत दूर हो जाना चाहिए,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
हे! प्रभु आनंद-दाता (प्रार्थना)
हे! प्रभु आनंद-दाता (प्रार्थना)
Indu Singh
राम राज्य
राम राज्य
Shriyansh Gupta
#नेकी ही धनवान
#नेकी ही धनवान
Radheshyam Khatik
रफ़्ता रफ़्ता (एक नई ग़ज़ल)
रफ़्ता रफ़्ता (एक नई ग़ज़ल)
Vinit kumar
Loading...