Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2020 · 1 min read

दिव्य व्यक्तियों के संदेश

कह दो हिमालय से

अरुणिमा सिन्हा ने कर दी है

अभिमान वो तेरा

चूर-चूर !

हे ओलंपिक !

देवेन्द्र झाझरिया

कर दिया है तेरा दो-दो बार

मर्दन !

दीपा मल्लिक

जिनके पास है

पचास से ज्यादा

विविध पदक !

मंत्री जयपाल रेड्डी को

कैसे भूल सकते हैं, लोग !

और आदरणीय करुणानिधि जी

फिर इधर होकर आए हॉकी चैंपियन भी !

क्रिकेटर पटौदी खान से लेकर

मीना कुमारी, साधना कट

फ़ेहरिश्त में आईएएस टॉपर

औ’ स्टीफ़न हॉकिंग लिए संसार !

जब कहने को सर्वांग स्वस्थ अच्छे लोग

होते करप्ट, मवाली, आतंकी

तब ये सर्वांग स्वस्थ ही देह रहते हैं दिव्यांग

किन्तु आप हो ‘अंतरात्मा की आवाज़ !

फ़ख़्त, अंतरात्मा की आवाज़ !

Loading...