Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 May 2020 · 2 min read

“वक्त की रफ्तार”

न ही थमती न ही रूकती
जीवन में कहीं यह वक्त की रफ्तार

यूं ही चलती है
रेल के इंजन सी वारंवार
यह वक्त की रफ्तार

चाहे आदमी की स्थिति
चलायमान हो या न हो
पर निरंतर आगे बढ़ती रहती है
यह वक्त की रफ्तार

हर एक पल को छोड़ते हुए पिछे
चाहे कितने ही आए जीवन में
तमाम उतार-चढ़ाव
लेकिन यह वक्त की रफ़्तार
एक पल में आगे निकल जाती है

कुछ गुज़र जाते हैं ऐसे पल
जिसमें बचपने की कसक हो
या युवावस्था की हो कशिश
या फिर प्रोढ़ावस्था का हो
आगमन इन्हीं सब यादों
के झरोखों को मन का पिंजरा
कर लेता है कैद
लेकिन बिना रूके नदी बन
कल-कल बहती रहती है
यह वक्त की रफ्तार

यह वक्त का तकाज़ा है
समय के बहाव में बहते हुए ही
अच्छे और बुरे अनुभवों के साथ
हिम्मत को कर बुलंद इतना
बढ़ाते हैं हम हर कदम
पर कहीं रूकने का नाम न ले
यह वक्त की रफ्तार

कभी खुशी के पलों को
इच्छा होती है वहीं रोकने की
लेकिन अगले ही पल
गमों के बादल भी अपना
रंग बिखेर ही देते हैं
यह पल मानों ऐसा लगे
जल्दी बीत ही नहीं रहा
मनवा रह जाता है सोचता
पर वक्त की रफ्तार आगे
की ओर रास्ता नाप ही लेती है

इस संसार में दोस्तों
प्रतिदिन सूरज का नए सबेरे के
के साथ नया संदेश लेकर उगने
चंद्रमा का तारों के साथ अठखेलियां
करते हुए चांदनी बिखेरने
की निरंतरता बनाए रखने में
सुबह-शाम और दिन-रात
अपनी भुमिकाओं में है बरकरार
सिर्फ मानव ही जीवन-मृत्यु के
इस खेल में शामिल होकर
एक दिन छोड़ जाता है
अमिट छाप इस धरती पर
असीम यादों संग हो जाता अमर

फिर भी नही थमती न ही रूकती
जीवन में कहीं यह वक्त की रफ्तार
बस में नहीं किसी के भी मुट्ठी में बंद कर लें इसे
वह तो निरंतर गतिशील होकर ही मानती है

आरती अयाचित
स्वरचित एवं मौलिक
भोपाल

Language: Hindi
3 Likes · 291 Views
Books from Aarti Ayachit
View all

You may also like these posts

सोचने लगता हूँ अक़्सर,
सोचने लगता हूँ अक़्सर,
*प्रणय*
तुम्हें पता है तुझमें मुझमें क्या फर्क है।
तुम्हें पता है तुझमें मुझमें क्या फर्क है।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
महिला दिवस विशेष दोहे
महिला दिवस विशेष दोहे
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
मन के टुकड़े
मन के टुकड़े
Kshma Urmila
पति पत्नी में परस्पर हो प्यार और सम्मान,
पति पत्नी में परस्पर हो प्यार और सम्मान,
ओनिका सेतिया 'अनु '
पलकों ने बहुत समझाया पर ये आंख नहीं मानी।
पलकों ने बहुत समझाया पर ये आंख नहीं मानी।
Rj Anand Prajapati
दिल का आलम
दिल का आलम
Surinder blackpen
मित्रों से अच्छा नहीं,
मित्रों से अच्छा नहीं,
sushil sarna
पल
पल
Sangeeta Beniwal
खुद से ज्यादा अहमियत
खुद से ज्यादा अहमियत
Dr Manju Saini
उनकी मोहब्बत में सब कुछ भुलाए बैठें हैं
उनकी मोहब्बत में सब कुछ भुलाए बैठें हैं
Jyoti Roshni
नेक काम है
नेक काम है
विक्रम कुमार
Heart Wishes For The Wave.
Heart Wishes For The Wave.
Manisha Manjari
दस नंबर
दस नंबर
सोनू हंस
नया साल
नया साल
विजय कुमार अग्रवाल
*जो लूॅं हर सॉंस उसका स्वर, अयोध्या धाम बन जाए (मुक्तक)*
*जो लूॅं हर सॉंस उसका स्वर, अयोध्या धाम बन जाए (मुक्तक)*
Ravi Prakash
हर बार की तरह तूम भी
हर बार की तरह तूम भी
Shinde Poonam
होली के मजे अब कुछ खास नही
होली के मजे अब कुछ खास नही
Rituraj shivem verma
मेरी जिन्दगी
मेरी जिन्दगी
ललकार भारद्वाज
आजकल / (नवगीत)
आजकल / (नवगीत)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
डमरू घनाक्षरी
डमरू घनाक्षरी
seema sharma
ज्ञान रहे सब पेल परिंदे,
ज्ञान रहे सब पेल परिंदे,
पंकज परिंदा
जीवन को आसानी से जीना है तो
जीवन को आसानी से जीना है तो
Rekha khichi
* क्या मुहब्बत है ? *
* क्या मुहब्बत है ? *
भूरचन्द जयपाल
-सत्य को समझें नही
-सत्य को समझें नही
Seema gupta,Alwar
बात तो सच है सौ आने कि साथ नहीं ये जाएगी
बात तो सच है सौ आने कि साथ नहीं ये जाएगी
Shweta Soni
दर्द उसे होता है
दर्द उसे होता है
Harminder Kaur
प्रभु श्रीराम
प्रभु श्रीराम
Dr. Upasana Pandey
3138.*पूर्णिका*
3138.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
"प्रेम-पत्र"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...