Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 May 2020 · 1 min read

-: परछाइयां :-

मेरे इस दिल के समंदर में उतर के देखो ,
डूब कर प्रेम में एक बार उतर के देखो ,,

तुम को मिल जाएगा अपने हर सवाल का जबाब ,
इन्तेहा से तो ज़रा मेरे गुज़र कर देखो ,,

कौन परछाइयां ख्वाबो की पकड़ पाया हैं कभी ,
मैं हकीकत हूँ , इधर से भी गुज़ार कर देखो ,,

गज़लों में तेरी और भी , अनोखा निखार आएगा ,
रंग गज़लों में ज़रा, मेरी मोहब्बत का भर के देखो ,,

मर के देखना , रह जाओगे तुम हो के अमर ,
जीते जी प्यार में एक बार , तो मर कर देखो

Loading...