Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Apr 2020 · 1 min read

अनुवाद

देश विदेश
साहित्य समाज
भाषा संस्कृति
धर्म दर्शन
इतिहास ग्रंथों
फिल्म गीतों से
रूबरू कराता हूं

मीर गालिब फ़ैज़ फ़राज़
मंटो इस्मत लेनिन मार्क्स
रविन्द्र शेक्सपियर कालिदास
गीता रामायण कुरआन
बाईबल साहिब संविधान
आदि को हिंदी में लाया हूं
हां मैं अनुवाद हूं।

मेरा दायरा बहुत बड़ा है
मीडिया तकनीक विज्ञान व्यवहार
वाणिज्य शिक्षा पर्यटन व्यापार
मैं सरल भी हूं और कठिन भी
कुछ समस्याओं से घिरा भी हूं
कुछ सीमाओं में भी बांधा हूं
लेकिन
मैं सब को रोजगार दिलाता हूं
हां मैं अनुवाद हूं।

© सिराज राज

Loading...