Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Apr 2020 · 1 min read

कोरोना से हिंदुस्तान लड़ेगा...

कोरोना से हिंदुस्तान लड़ेगा…
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिस कोरोना से घबराया भाई सकल जहान,
उस से हिंदुस्तान लड़ेगा मेरा हिंदुस्तान।

कोरोना के निशदिन भाई,
लाखों गोले फूट रहे हैं।
मरते लोग, उखड़तीं साँसे,
फौलादी भी टूट रहे हैं।
इंसानों के प्राणों पर है,
इतना भारी संकट आया।
कहता खुद को जो ताकतवर,
वह अमरीका भी चकराया।
जिस कोरोना ने आफ़त में डाली सबकी जान-
उस से हिंदुस्तान लड़ेगा मेरा हिंदुस्तान।

मिलना-जुलना, आना-जाना,
सैर-सपाटा बंद करेंगे।
हाँथों को धोएंगे पल पल,
दूरी बहुत पसंद करेंगे।
घर में रहकर इस दुश्मन को,
भारत से अब दूर करेंगे।
रोना होगा कोरोना को,
हम इतना मजबूर करेंगे।
माना अबतक जीत न पाये इटली औ ईरान-
उस से हिंदुस्तान लड़ेगा मेरा हिंदुस्तान।

डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी,
और सुरक्षाकर्मी भाई।
वैज्ञानिक जो ढूंढ रहे हैं,
मानव हित में नई दवाई।
कलमकार, नेता, अभिनेता,
अधिकारी भी लगे हुए हैं।
लापरवाही ले डूबेगी,
इसीलिए सब जगे हुए हैं।
चप्पे-चप्पे पर बैठा है दुश्मन जो अनजान-
उस से हिंदुस्तान लड़ेगा मेरा हिंदुस्तान।

– आकाश महेशपुरी
दिनांक- 12/04/2020

Loading...