Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2020 · 1 min read

पाकिस्तानी विरोधी नारे

पाकिस्तान को समझाना ।
भैंस के आगे बीन बजाना ।
सीधे अंगुली से घी नही निकलता ।
मुश्किल है लातो के भूत को बातो से समझाना ।

बहुत बार देख चुका गले का लगाना ।
गले काट देंगे ये नीचता न जाना ।

हम भी सीने मे ।
अंगारे लेकर चलते है ।
शेरो की औलाद है भेङियो से नही डरते है ।

हमने न देखी कोई महफिल ऐसी ।
नाम है पाकिस्तान ।
और हरकत शैतानो जैसी ।

कभी सोचता हूं तो ।
आंखो मे आंसुओ की धार बहती है ।
उन शहीदो की कुर्बानी जब याद आती है ।
मातृभूमि की सेवा मे जो हो गए न्योछावर ।
भारत मां उन वीरो पर नाज करती है ।

आज मौसम बङा ही सुहाना है ।
आप सबको यही बस बताना है ।
क्या करेगा पाकिस्तान भेङिया ।
हम शेरो को भी पंजा लङाने आता है ।
इज्जत से रहना है तो रहो ।
कश्मीर के ख्वाब छोड़ दो ।
नही तो हमको भी जवाब ईट का पत्थर से देना आता है ।

ये पाकिस्तानियो दिन मे न तारे देखा करो ।
अरे ! निर्लज्जो कुछ तो शरम करो ।
क्यो शरण दे रखे हो आतंक को ।
अरे ! डूब जाओगे उसमे कुछ तो सैर करो

Rj Anand Prajapati

Loading...