Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Feb 2020 · 1 min read

सवैया मत्तगयंद छन्द विधान सहित

मत्तगयन्द सवैया

विधान

मत्तगयन्द सवैया 23 वर्णों का छन्द है, जिसमें सात भगण (ऽ।।) और दो गुरुओं का योग होता है। मध्यकालीन एवम।आधुनिक कवियों ने इसका काफ़ी प्रयोग किया है।

विधान- मत्तगयंद सवैया

भगण ×7+2गुरु, 12-11 वर्ण पर यति चार चरण समतुकान्त।

***********†***********★★★★*************

भारत आहत होय रहा जग ,देख रहा सब की करनी को।
जीवन दर्शन देत रहा जग, वन्दन था करता अवनी को।
आज मचे उतपात जहां ‘मधु,सोच बड़ी जग की जननी को।
फोड़ रहे तन तोड़ रहे मन ,अन्तर है करनी कथनी को।

***********************************************
कलम घिसाई

Loading...