Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2020 · 1 min read

शहादत

वीर शहीदों की बलिदानी गाथा को भी सुनो
सर्वस्व समर्पित कर गये निज धरा पे जो
धरा पर चित्कार ऐसा हुआ था
लहू की होली खेलें , व्योम से हाहाकार हुआ

अमरत्व पा निज धरा में विलीन हो
मात्रभूमि से सच्ची प्रीत निभा गये
नमन है भारत माँ के शूरवीरों को
लोहे से सीने वाले बलवीरो को

गीदड़ का जो वार हुआ
प्रतिघात में सिंहो ने संहार किया
तूफानों से लड बीहड़ में घुस ढेर कर
भारत के गौरव का जयगान किया

Loading...