Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2020 · 1 min read

खून के बदले खून

रक्षा हमारी करते करते
भारत मां के प्यार में
वह चले गए हमें छोड़कर
सुरक्षित संसार में !!

जब यह खबर माता को मिली
पांव के नीचे धरती हिली
फूट कर रोया बहन भाई
आंख पिता की भी भार आई
पत्नी ने जब फोन लगाया
सुन खबर फिर होश ना आया
मातम फैला वीर शहीदों के परिवार में
वह चले गए हमें छोड़कर
सुरक्षित संसार में !!

आतंकी करते हैं फाइट फाइट
हम करें क्यों एक स्ट्राइक
क्या हमको सब सहना होगा
एक-एक करके मरना होगा
ऐसे ना अब काम चलेगा
खून के बदले खून बहेगा
सरकारे क्यों बैठी है चुप
दिल्ली के दरबार में
वह चले गए हमें छोड़ कर
सुरक्षित संसार में !!

सुनिल गोस्वामी

Loading...