Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Dec 2019 · 1 min read

आया आया क्रिसमस आया

आया आया क्रिसमस आया
आया आया क्रिसमस आया देखो आया सांता क्लोस
भर भर के खुशियाँ लाया आया सांता क्लोस
क्रिसमस आया देखो आया सांता क्लोस
यीशु की है याद दिलाता आया सांता क्लोस
रूठे हुए को है मनाता आया सांता क्लोस
सब के दिल को भाता हर बच्चों को खुश कर जाता
लाल लाल कपड़ों में देखो आया सांता क्लोस
जिंगल बैल्स जिंगल बैल्स गीत गाता आया सांता क्लोस
उपहारों से थैला भरकर देखो आया सांता क्लोस
क्रिसमस का हम स्वागत करते खुशियों का उपहार बाँटते
सबकी झोली भरता आया सांता क्लोस
कैरोल मिलकर सब गाते हैं सबसे हाथ मिलाते हैं
आया आया क्रिसमस आया देखो आया सांता क्लोस
भर भर के खुशियाँ लाया आया सांता क्लोस
सोनी गुप्ता
कालकाजी नई दिल्ली -19

Loading...